मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 6, 2024 8:39 पूर्वाह्न

printer

आई.सी.जी. ने नई दिल्ली में 26वीं राष्ट्रीय तेल रिसाव आपदा आकस्मिक योजना की बैठक बुलाई

भारतीय तटरक्षक बल-आई.सी.जी. ने कल नई दिल्ली में 26वीं राष्ट्रीय तेल रिसाव आपदा आकस्मिक योजना की बैठक बुलाई। आई.सी.जी. के महानिदेशक परमेश शिवमणि ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने भारतीय जलक्षेत्र में तेल रिसाव से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए देश की तैयारियों की समीक्षा की। श्री शिवमणि ने कहा कि समुद्री तेल और रासायनिक रिसाव सहित क्षेत्रीय खतरों से निपटने के लिए भारतीय तटरक्षक बल प्रतिबद्ध है। उन्होंने साझेदारी को मजबूत करने और नई प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए विभिन्न हितधारकों के बीच सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में विभिन्न मंत्रालयोंकेंद्र और राज्य सरकारोंबंदरगाहों और तेल प्रबंधन एजेंसियों के 80 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।