सौरभ चौधरी का यह पहला विश्व कप होगा। सौरभ चौधरी दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भाग लेंगे। एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले निशानेबाज इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। दोहा और कतर में 18 से 27 नवम्बर तक होने वाले फाइनल्स से पहले रियो आयोजन इस वर्ष का अंतिम राइफल और पिस्टल विश्वकप होगा। ओलंपिक पदक विजेता इलावेनिल वलारिवन महिलाओं की दस मीटर एयर रायफल स्पर्धा में होंगी। एशियाई खेलों की 2018 की स्वर्ण पदक विजेता राही सरनोबत भी रियो स्पर्धा में उतरेंगी। इस वर्ष अब तक हो चुके आई एस एस एफ विश्वकप में भारतीय निशानेबाजों ने सात स्वर्ण, चार रजत और 12 कांस्य सहित 23 पदक जीते हैं। पदक तालिका में भारतीय निशानेबाज चौथे स्थान पर हैं।
News On AIR | सितम्बर 14, 2023 8:58 अपराह्न | आई एस एस एफ
आई एस एस एफ राइफल और पिस्टल निशानेबाजी विश्वकप ब्राजील के रियो द जेनेरियो में शुरू
