मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 2, 2024 9:17 अपराह्न

printer

आई एन डी आई गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने आज निर्वाचन आयोग से संपर्क किया

आई एन डी आई गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने आज निर्वाचन आयोग से संपर्क किया और ईवीएम से मतगणना से पहले, डाक मतपत्रों की गिनती करने और उनके परिणाम घोषित करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी, समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव, मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी नेता सीताराम येचुरी, भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी नेता डी. राजा और आम आदमी पार्टी नेता पंकज गुप्ता सहित अन्य शामिल थे। बाद में अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि वैधानिक नियम में बहुत स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसे 2019 और आयोग के अन्य पत्रों में भी दोहराया गया है। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से मतगणना अधिकारियों को मौजूदा दिशानिर्देशों का पालन करने का निर्देश देने की भी मांग की।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला