जनवरी 23, 2026 3:12 अपराह्न

printer

आई.आई.सी.डी.ईम. में 3 दिन की चर्चा में प्रमुख विचारों को 5 मुख्य बिंदुओं में प्रस्‍तुत किया गया: सीईसी ज्ञानेश कुमार

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि कानून के अनुसार सभी पात्र मतदाताओं के नाम वाली स्पष्ट मतदाता सूची किसी भी लोकतंत्र की नींव होती है। आज नई दिल्ली में भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन सम्मेलन-आई.आई.सी.डी.ईम. के समापन सत्र को संबोधित करते हुए उन्‍होंने यह बात कही।

उन्होंने बताया कि आई.आई.सी.डी.ईम. में तीन दिन की चर्चा में प्रमुख विचारों को पांच मुख्य बिंदुओं में प्रस्‍तुत किया गया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि चुनाव प्रबंधन निकायों को सभी मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र उपलब्ध कराने का प्रयास करना चाहिए ताकि चुनाव प्रक्रिया सुगम और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके।

  मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने वार्षिक समीक्षा के साथ-साथ सहयोग, नवाचार और कार्यों के माध्यम से इन स्तंभों को क्रियान्वित करने का भी आग्रह किया।

    इससे पहले, सम्मेलन के अंतिम दिन आज मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार कई देशों के प्रतिनिधिमंडलों के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक में वैश्विक चुनावी अनुभवों और नवाचारों की एक विस्तृत श्रृंखला पर चर्चा हुईं। बातचीत के दौरान, भारत ने चुनाव प्रबंधन निकायों के साथ सहयोग करने का प्रस्ताव रखा है ताकि वे अपने-अपने देशों में अपने कानूनों के अनुसार ई.सी.आई.नेट के समान प्लेटफॉर्म विकसित कर सकें। भारत ने भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन संस्थान के माध्यम से चुनाव अधिकारियों को प्रशिक्षण सहायता प्रदान करने का भी प्रस्ताव दिया है। ये सम्‍मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।

    द्विपक्षीय बैठक के बाद आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में, बोत्सवाना के चुनाव प्रबंधन निकाय की प्रमुख डोरेन लामे सेरुमुला ने आई.आई.सी.डी.ईम को एक अत्यंत महत्वपूर्ण सम्मेलन बताया और कहा कि यह देशों को लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन पर सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है।