मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 13, 2025 8:01 पूर्वाह्न

printer

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 144 रन बनाए, 218 रन की बढ़त मिली

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कल ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 144 रन बना लिए थे। उसे दक्षिण अफ्रीका पर 218 रन की बढ़त मिल गई है और स्‍टार्क और नाथन लयॉन अभी क्रीज़ पर हैं।

   

 

पहली पारी में 212 रन पर सिमटने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए मैच में वापसी की। दूसरी पारी में आठ विकेट खोने के बावजूद ऑस्‍ट्रेलिया ने दो सौ से अधिक रनों की बढ़त हासिल कर ली।

   

 

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 138 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने छह विकेट लिए।

   

 

पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया को पहली पारी में 212 रन पर समेट दिया था, जिसमें रबाडा ने पांच विकेट लिए। आकाशवाणी डब्ल्यूटीसी फाइनल का हिंदी और अंग्रेजी में आंखो देखा हाल प्रसारित कर रहा है। इसे इंद्रप्रस्थ और अन्य चैनलों पर दोपहर 2 बज कर 55 मिनट से रात 10 बजे तक या मैच समाप्‍त होने तक सुना जा सकता है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला