आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप में कल इंदौर में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को नवासी रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम तीन सौ 26 रन पर आउट हो गई। एशले गार्डनर ने सर्वाधिक 115 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से जैस केयर और ली ताहूहू ने तीन-तीन विकेट लिए।
जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम केवल 237 रन पर सिमट गई। कप्तान सौफी डिवाईन ने एक सौ 12 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सौफी मोलिनक्स और एनाबेल सदरलैंड ने तीन-तीन विकेट लिए। एशले गार्डनर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कोलम्बो में आज बांग्लादेश का सामना पाकिस्तान से होगा। मैच दोपहर बाद तीन बजे से खेला जायेगा।