आईसीसी महिला एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप में कल रात विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका ने कड़े मुकाबले में बांग्लादेश को तीन विकेट से हरा दिया।
बांग्लादेश के 233 रन के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने क्लोए ट्रायन के 69 गेंदों में 62 रन की बदौलत लक्ष्य हासिल कर लिया। ट्रायन को प्लेयर आफ द् मैच घोषित किया गया। आज कोलंबो में श्रीलंका का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसर शाम तीन से खेला जाएगा।