आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का नौवां संस्करण कल से संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में शुरू होगा। भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच 04 अक्टूबर को खेलेगा। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीम भाग लेगीं। यह मैच 3 से 20 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।
भारत ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ है। ग्रुप बी में बांग्लादेश, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज शामिल हैं। भारतीय महिला टीम ने अभी तक कोई आईसीसी प्रतियोगिता नहीं जीती है। यह हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम के लिए भारत का खाता खोलने का एक शानदार अवसर है।