मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 9, 2024 8:18 पूर्वाह्न

printer

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप ग्रुप ए में आज शाम भारत अपना तीसरा मैच श्रीलंका के साथ खेलेगा

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में, ग्रुप ए में आज शाम भारत अपने तीसरे मैच में श्रीलंका के साथ खेलेगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। एक अन्य मैच में दोपहर साढ़े तीन बजे दक्षिण अफ्रीका का सामना स्क़ॉटलैंड से होगा। दोनों मैच दुबई में खेले जायेंगे।

इससे पहले भारत पाकिस्तान पर 6 विकेट से जीत दर्ज कर चुका है। वहीं, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद श्रीलंका ग्रुप ए में सबसे निचले स्थान पर है।

मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने कल न्यूजीलैंड को 60 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 149 रन का लक्ष्य दिया। बैथ मूनी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 32 गेंदों में सर्वाधिक 40 रन बनाए। जबकि न्यूजीलैंड की अमेलिया केर ने 4 विकेट लिये। जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 88 रन पर ही आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैगनस्कट और अनाबेल सूरदलैंड ने तीन-तीन विकेट लिये।