मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 6, 2025 5:24 अपराह्न

printer

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप की विजेता टीम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से की मुलाकात

 

आईसीसी क्रिकेट महिला विश्‍व कप 2025 की विजेता भारतीय महिला टीम के सदस्‍यों ने आज नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भेट की। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में राष्‍ट्रपति मुर्मु ने टीम को बधाई दी और कहा कि उन्‍होंने इतिहास रचा है और युवा पीढ़ी  के लिए आदर्श बन गई है। राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय महिला टीम विभिन्‍न क्षेत्रों, सामाजिक पृष्‍ठभूमियों और परिस्थितियों का प्रति‍निधित्‍व करती है और टीम के रूप में पूरे भारत की विविधता की परिचायक है।

 

    उन्‍होंने कहा कि टीम ने सात बार की विश्‍व चैंपियन और अजेय ऑस्‍ट्रेलियन टीम को हराकर अपनी क्षमताओं में सभी भारतवासियों का भरोसा मजबूत किया है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि फाइनल में एक मजबूत टीम को बड़े अंतर से हराना टीम की श्रेष्‍ठता का यादगार उदहारण है।

 

    राष्‍ट्रपति मुर्मु ने कहा कि भारतीय महिला टीम के सदस्‍य रोल मॉडल बन गये हैं। युवा पीढी और विशेष रूप से ल‍ड़किया उनसे प्रेरित होकर जीवन में आगे बढ़ेंगी। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि जिस निपुणता के साथ भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचा है, भविष्‍य में भी वे भारतीय क्रिकेट को शिखर पर बनाए रखेंगी।

 

राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारतीय टीम की सफलता के पीछे खिलाडि़यों की कड़ी मेहनत, श्रेष्‍ठ खेल कौशल और संकल्‍प तथा उनके परिवारों और क्रिकेट प्रेमियों का स्‍नेह और आशिर्वाद रहा है। राष्‍ट्रपति ने प्रमुख कोच, बल्‍लेबाजी कोच, फील्डिंग कोच तथा सहयोगी स्‍टाफ की भी सराहना की। उन्‍होंने कामना की ये सभी लोग टीम इंडिया की सफलता के नये रिकॉर्ड बनाएंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला