अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद-आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड-बी.सी.बी. के टी-20 विश्व कप 2026 के बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर कराने की याचिका खारिज कर दी। बी.सी.बी ने सुरक्षा कारणों के चलते टी-20 विश्व कप के लिए भारत आने से मना किया है।
बांग्लादेश में हिन्दुओं की हत्या के विरोध में कई इलाकों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बाद बी.सी.सी.आई ने मुस्तफिजुर रहमान को आई.पी.एल से हटा दिया है। दोनों संस्थाओं के बीच हुई वर्चुअल बैठक में आई.सी.सी ने कहा कि बी.सी.बी के पास अंतिम समय में मैच स्थानांतरित करने का कोई वैध कारण नहीं है, क्योंकि बी.सी.सी.आई ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए राष्ट्राध्यक्ष के समान सुरक्षा का वादा किया है। हालांकि, बीसीबी ने आई.सी.सी. से किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि प्राप्त करने से इनकार किया है।