मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 3, 2024 1:54 अपराह्न

printer

आईसीसी टी20 विश्‍वकप: रोमांचक मुकाबले में नामीबिया ने ओमान को हराया, सुपर ओवर में हुआ विजेता का फैसला

आईसीसी टी20 विश्‍वकप क्रिकेट में केनसिंगटन ओवल में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर में नामीबिया ने ओमान को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की।

ओमान ने 10 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए थे। मेहरान खान की अच्छी गेंदबाजी की बदौलत ओमान मुकाबले को टाई कराने में सफल रही।

वहीं सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया की टीम ने बिना विकेट खोए 21 रन बनाए। नामीबिया के डेविड वियसे की शानदार गेंदबाजी ने ओमान की टीम को एक विकेट के नुकसान पर मात्र 10 रन पर ही रोक लिया।

आज एक अन्य मैच में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका न्‍यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। ये मैच रात आठ बजे शुरू होगा।