आईसीसी टी-20 विश्वकप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर भारतीय टीम को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। प्रदेश में देर रात तक लोगों ने इस खिताबी जीत पर जश्न मनाया भोपाल के न्यू मार्केट और अन्य चौराहों पर देर रात लोगों ने आतिशबाजी की, इसी तरह इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा पर हजारों लोगों ने इस कामयाबी पर जश्न मनाया। ग्वालियर, जबलपुर सहित कई अन्य शहरों में लोग सड़कों पर निकल कर खुशियां मना रहे थे। शिवपुरी जिले में भी मुख्य चौराहे माधव चौक पर लोग एकत्रित हुए और आतिशबाजी कर, ढोल ताशों पर झूमते नजर आए, बारिश के बीच शहरभर में जश्न मनता रहा। गुना के लक्ष्मीगंज, जगत बस स्टेंड, जयस्तंभ चौराहे, सुगन चौराहे आदि पर लोग भारत माता की जयकारों के साथ जश्न मनाते दिखे।
Site Admin | जून 30, 2024 2:44 अपराह्न
आईसीसी टी-20 विश्वकप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर भारतीय टीम को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी बधाई
