आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप मुकाबले में आज शाम न्यूयॉर्क में भारत का सामना आयरलैंड से होगा। मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। इससे पहले शनिवार को इसी मैदान पर भारतीय टीम ने अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 60 रन से हराया था।
ग्रुप स्टेज में भारत का दूसरा मुकाबला 9 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से, 12 जून को अमरीका से और 15 जून को कनाडा से होगा।