अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वार्षिक बैठक आज सिंगापुर में शुरू हो रही है। इस बैठक में वर्ष 2028 के लॉस एजेंल्स ओलिंपिक खेलों में क्रिकेट के शामिल किए जाने को लेकर टीमों के क्वालिफिकेशन से संबंधित तौर तरीको पर विचार विमर्श किए जाने की संभावना है।
अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति ने कल ओलिंपिक खेलों में पुरूष और महिला वर्ग में टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता शामिल करने की घोषणा की थी।