कुआलालंपुर में आईसीसी अंडर 19 महिला क्रिकेट ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप में भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज ने 44 रन बनाए। 45 रन का लक्ष्य भारत ने सिर्फ चार ओवर और दो गेंद में हासिल कर लिया। प्रतियोगिता में भारत अब दो अंकों के साथ ग्रुप ए में शीर्ष पर है।
वहीं, ग्रुप ए के अन्य मैच में श्रीलंका ने मलेशिया को 139 रनों से हराया।