मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 8, 2025 9:40 अपराह्न

printer

आईबीडी- इंडिया एआई ने भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता को अपनाने और विकसित करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ सहमति पत्र पर किए हस्ताक्षर

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आज बताया कि डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के अंतर्गत स्वतंत्र व्यापार प्रभाग- आईबीडी- इंडिया एआई ने भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता को अपनाने और विकसित करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस बारे में हुए समझौतों के अंतर्गत माइक्रोसॉफ्ट और इंडिया एआई 2026 तक छात्रों, शिक्षकों, निर्माण संस्‍थानों, सरकारी अधिकारियों और महिला उद्यमियों सहित पांच लाख व्यक्तियों को प्रशिक्षण देंगे। वे ग्रामीण एआई नवाचार को बढ़ावा देने तथा हैकथॉन, समुदाय-निर्माण समाधानों और एआई बाज़ार के माध्यम से एक लाख एआई इनोवेटर्स और डेवलपर्स के सहयोग के लिए एआई कैटालिस्ट नामक एक विशेष एआई केंद्र भी स्थापित करेंगे। वे 20 हजार शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए 10 राज्यों में 20 राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों में एआई उत्पादकता प्रयोगशालाओं का निर्माण करेंगे। इसके अंतर्गत 200 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में मूलभूत एआई पाठ्यक्रमों के साथ एक लाख छात्रों को सशक्त बनाने के लिए सहयोग मिलेगा।

कल माइक्रोसॉफ्ट ने अगले दो वर्षों में भारत में क्लाउड और एआई इंफ्रास्ट्रक्चर में 3 सौ करोड़ डॉलर के निवेश की घोषणा की थी जिसमें नए डेटा सेंटर की स्थापना भी शामिल है। माइक्रोसाफ्ट ने 2030 तक एक करोड़़ लोगों को एआई में कुशल बनाने की भी घोषणा की।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला