भारत के पंकज आडवाणी कतर के दोहा में आईबीएसएफ विश्व बिलियर्डस् प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गये हैं। 27 बार के विश्व विजेता पंकज आडवाणी का मुकाबला फाइनल में इंग्लैण्ड के रॉबर्ट हॉल से चल रहा है।
कल सेमीफाइनल में उन्होंने भारत के ही सौरव कोठारी को चार-दो से हराया। सौरव को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। रॉबर्ट हॉल सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को चार-एक से हराकर फाइनल में पहुंचे हैं।