नवम्बर 24, 2024 8:50 पूर्वाह्न

printer

आईपीएल-2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में आज और कल होगी नीलामी

इंडियन प्रीमियर लीग-आईपीएल 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में आज और कल नीलामी होगी। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब नीलामी विदेश में आयोजित की जा रही है। आईपीएल 2024 के लिए नीलामी दुबई में आयोजित की गई थी।

 

1 हजार 165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाडियों सहित कुल 1 हजार 574 क्रिकेट खिलाड़‍ियों ने नीलामी के लिए अपनी सहमति दी है। प्रत्येक फ्रेंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ियों की एक टीम बना सकती है। नीलामी से कुल 204  स्लॉट हासिल किये जा सकेंगे। इन स्लॉट्स पर खर्च करने के लिए 10 फ्रेंचाइजी के पास लगभग 641 करोड़ 50 लाख रुपये होंगे।