आईपीएल क्रिकेट में कल रात लखनऊ में सनराइजर्स हैदाराबाद ने रॉयल चेंलेजर्स बंगलुरू को 42 रन से हरा दिया। 232 रन के लक्ष्य के जवाब में बेंगलुरू की टीम 19 ओवर और पांच गेंद में 189 रन पर ही सिमट गई। सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिन्स ने तीन और ईशान मलिंगा ने दो विकेट लिए।
इससे पहले सनराइजर्स हैदाराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 231 रन बनाए। ईशान किशन ने 48 गेंदों में 94 रन की शानदार नाबाद पारी खेली।
उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। आज जयपुर में पंजाब किंग्स का मुकाबला डेल्ही कैपिटल्स से होगा। यह मैच शाम साढे़ सात बजे से खेला जाएगा।