आईपीएल टी-20 क्रिकेट में कल रात सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया। चेन्नई के एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 155 रन का लक्ष्य पांच विकेट खोकर, 18 ओवर और चार गेंदों में हासिल कर लिया।
ईशान किशन ने 34 गेंदों में 44 रन बनाए और हैदराबाद के लिए सर्वाधिक रन जुटाए। चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद ने दो विकेट लिए। डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों में 42 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 19 ओवर और पांच गेंदों में 154 रन पर सिमट गई।
सनराईजर्स हैदराबाद के हर्षल पटेल ने 4 विकेट लिये। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाईट राइडर्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। मैच शाम साढे सात बजे से खेला जायेगा।