आई.पी.एल. क्रिकेट में कल रात लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुम्बई इडियन्स को 12 रन से हरा दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 203 रन बनाए।
प्रारम्भिक बल्लेबाज मिचल मार्श और एडेन मार्क्रम ने अर्धशतकीय पारी खेली। मार्श ने 31 गेंद में 60 और मारक्रम ने 38 गेंद में 53 रन बनाए। मुम्बई इंडियन्स की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने पांच खिलाडियों को आउट किया।
जवाब में मुम्बई इंडियन्स सूर्य कुमार यादव के धुआंधार 67 रन के बावजूद पांच विकेट पर 191 रन ही बना पाई। लखनऊ की ओर से दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप और आवेश खान ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया।
आज चेन्नई में दोपहर बाद साढ़े तीन बजे चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला डेल्ही कैपिटल से होगा। एक अन्य मुकाबले में चंडीगढ़ में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगे। यह मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।