आज आईपीएल टी20 क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से ईडन गार्डन, कोलकाता में दोपहर साढे तीन बजे होगा, जबकि दूसरे मैच में पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, चंडीगढ़ में शाम साढे सात बजे होगा।
इससे पहले, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछली रात वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया। 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई सिर्फ 209 रन पर 9 विकेट पर सिमट गई।