मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 31, 2025 8:43 पूर्वाह्न

printer

आईपीएल: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया

आईपीएल टी-20 क्रिकेट में, राजस्थान रॉयल्स ने कल रात गुवाहाटी में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया। 183 रन के जवाब में, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम निर्धारित बीस ओवर में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सर्वाधिक 63 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए वानिंदु हसरंगा ने चार विकेट लिए।

 

 

राजस्थान रॉयल्स की ओर से नितीश राणा ने 36 गेंदों पर 81 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। कल एक अन्य मैच में, डेल्‍ही कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया।

 

 

हैदराबाद के 163 रन का लक्ष्य दिल्‍ली ने 16वें ओवर में हासिल कर लिया।प्रतियोगिता में आज मुंबई में मुंबई इंडियंस का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से शाम साढ़े सात बजे से होगा।