आईपीएल टी-ट्वेन्टी क्रिकेट में कल रात चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हराकर लगातार पांच मैचों में अपनी हार का सिलसिला खत्म कर दिया। 167 रन के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 ओवर और तीन गेंद में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। शिवम दूबे ने 37 गेंदों में 43 रन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 11 गेंदों में तेज 26 रन बनाये।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित बीस ओवर में 7 विकेट पर 166 रन बनाए थे। ऋषण पंत ने 49 गेंदों में शानदार 63 रन का योगदान किया।
धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। अंक तालिका में दोनों टीमों के 6-6 अंक है जबकि पंजाब ने कोलकाता से एक मैच कम खेला है। बराबर अंकों के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स अंक तालिका में बेहतर रन रेट के आधार पर पंजाब से आगे, छठे स्थान पर है।