आईपीएल क्रिकेट के दूसरे एलिमिनेटर मैच में आज शाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। एलिमिनेटर का विजेता शुक्रवार को दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेगा। आईपीएल का फाइनल रविवार को खेला जाएगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने कल सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को आठ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। केकेआर ने 13.4 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। केकेआर की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों पर 58 रन और वेंकटेश अय्यर 28 गेंदों पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले, हैदराबाद की पूरी टीम 19 ओवर तीन गेंद में 159 रन पर आउट हो गई। हैदराबाद की ओर से राहुल त्रिपाठी ने 35 गेंदों पर 55 रन बनाए। कोलकाता के लिए मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।