आईपीएल क्रिकेट में कल रात दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 221 रन बनाए थे। दिल्ली के लिए अभिषेक पोरेल ने 36 गेंदों में 65 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने मात्र 20 गेंदों में 50 रन बनाए। वहीं राजस्थान की ओर से आर अश्विन ने तीन विकेट लिए।
जवाब में राजस्थान की शुरुआत अच्छी रही और कप्तान संजू सैमसन ने 46 गेंदों में 86 रन बनाए। हालांकि दिल्ली के गेंदबाजों ने राजस्थान को 20 ओवर में आठ विकेट पर 201 रनों पर रोक दिया। दिल्ली के लिए कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और खलील अहमद ने दो-दो विकेट लिए। कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी प्ले-ऑफ की उम्मीदों को मजबूत किया है और अंक तालिका में 5वें स्थान पर पहुंच गई, जबकि राजस्थान हार के बावजूद दूसरे स्थान पर है। आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स से होगा।