मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 20, 2025 7:12 पूर्वाह्न

printer

आईपीएल ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में कल लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को दो रन से हराया

इंडियन प्रीमीयर लीग-आईपीएल ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में, कल रात लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को दो रन से हरा दिया। जीत के लिए 181 रन के लक्ष्य के जवाब में, राजस्थान रॉयल्स की टीम पांच विकेट पर 178 रन ही बना सकी। राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 74 रन बनाए। लखनऊ के लिए तीन विकेट लेने वाले आवेश खान को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

प्रतियोगिता में राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार चौथी हार थी। 8 मैच में से दो में जीत के साथ राजस्थान आठवें स्थान पर है, जबकि लखनऊ पांच जीत के साथ चौथे स्थान पर है।

प्रतियोगिता के एक अन्य मैच में, गुजरात टाइटन्स ने डेल्ही कैपिटल्स को  हरा दिया। जॉस बटलर के नाबाद 97 रन की बदौलत गुजरात ने 204 रन का लक्ष्य 20वें ओवर में हासिल कर लिया। गुजरात अब अंक-तालिका में शीर्ष पर है, जबकि डेल्ही दूसरे स्थान पर है।

प्रतियोगिता में आज पंजाब किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से चंडीगढ़ में दोपहर साढ़े तीन बजे होगा। एक अन्य मुकाबला मुंबई में शाम साढ़े सात बजे से मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच है।