आईपीएल टी20 क्रिकेट में कल रात गुजरात टाइटन्स ने हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 16.4 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 61 रन बनाए और मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। मैच शाम साढे सात बजे शुरू होगा।