आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टे की रकम के आदान-प्रदान के लिए दूसरे के नाम पर बैंक खाता खुलवाने वाले तीन आरोपियों को छत्तीसगढ़ के रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की विवेचना में पता चला है कि आरोपियों ने अब तक लगभग डेढ़ सौ से अधिक बैंक खाते खुलवाए हैं। एंटी क्राईम एंड सायबर यूनिट और गंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अब तक इस मामले में सोलह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उनके पास से बारह लैपटॉप, साठ मोबाईल, बत्तीस पासबुक, पांच चेकबुक और चौंतीस ए.टी.एम. कार्ड जब्त किए गए हैं।
Site Admin | मई 16, 2024 8:10 अपराह्न
आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टे की रकम के आदान-प्रदान के मामले में तीन आरोपियों को छत्तीसगढ़ के रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है
