आईपीएल क्रिकेट में कल रात सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रन से हरा दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हैदराबाद के 279 रन के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता की पारी 168 रन पर ही सिमट गई। उसकी ओर से मनीष पांडे ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। हैदराबाद के लिए जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा और हर्ष दूबे ने तीन-तीन विकेट लिए।
इससे पहले हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 278 रन बनाए। उसकी ओर से हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक नाबाद 105 रन बनाए जबकि ट्रैविस हेड ने 76 रन की पारी खेली। कोलकाता के लिए सुनील नारेन ने 2 विकेट लिए। हेनरिक क्लासेन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले एक अन्य मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 83 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 230 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 18 ओवर और तीन गेंदों में 147 रन पर ऑल आउट हो गई।
आईपीएल में आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।