आईपीएल क्रिकेट में आज नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में डेल्ही कैपिटल का मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स से होगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने कल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया, जबकि अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं डाले जाने के कारण मैच रद्द होने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम बाहर हो गई। दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया।