मार्च 27, 2024 8:26 पूर्वाह्न

printer

आईपीएल क्रिकेट में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हराया  

आई.पी.एल. क्रिकेट में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हरा दिया है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 207 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन पर ही बना सकी।

इससे पहले, बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 206 रन बनाए। चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने 23 गेंदों पर 51 रन बनाए, जबकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने 46-46 रन बनाए।

गुजरात के लिए साई सुदर्शन 37 रन बनाकर शीर्ष स्कोर पर बने, जबकि सुपर किंग्स के लिए दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान ने दो-दो विकेट लिए। शिवम दुबे को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत का लक्ष्य लेकर चल रही हैं।