मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 15, 2024 7:13 पूर्वाह्न

printer

आईपीएल क्रिकेट में नई दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में डेल्‍ही कैपिटल्‍स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 19 रन से हराया

आईपीएल क्रिकेट में कल रात नई दिल्‍ली के अरूण जेटली स्‍टेडियम में डेल्‍ही कैपिटल्‍स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 19 रन से हरा दिया। डेल्‍ही कैपिटल्‍स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 208 रन बनाए। इसके जबाव में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 189 रन ही बना सकी।

इस जीत के साथ डेल्‍ही कैपिटल्‍स की टीम इस सीजन में सात हार और सात जीत के साथ 14 अंक लेकर पांचवे स्‍थान पर पहुंच गई। जबकि लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम सात हार और छह जीत के साथ 12 अंक लेकर सातवें स्‍थान पर आ गई है। दोनों टीमों के प्‍ले ऑफ में पहुंचने का दारोमदार शेष टीम के प्रदर्शन पर निर्भर है।  

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम अंक तालिका में 19 अंक के साथ शीर्ष पर है। आज शाम साढ़े सात बजे राजस्‍थान रायल्‍स का मुकाबला पंजाब किंग्‍स के साथ गुवाहटी में होगा।

पंजाब किंग्स की टीम प्‍ले ऑफ में खेलने से पहले ही चूक गई है। जबकि राजस्‍थान रायल्‍स की टीम 16 अंको के साथ एक जीत हासिल करके शीर्ष चार में पहुंचने की कोशिश करेगी।