मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 19, 2024 10:41 पूर्वाह्न

printer

आईपीएल क्रिकेट में कल रात चंडीगढ़ में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से पराजित कर दिया

आईपीएल क्रिकेट में कल रात चंडीगढ़ में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से पराजित कर दिया। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में सात विकेट पर 192 रन बनाए। 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 19 ओवर और एक गेंद पर 183 रन पर ही आउट हो गई। पंजाब किंग्‍स के लिए आशुतोष शर्मा 28 गेंदो में सर्वाधिक 61 रन बनाए और हर्षल पटेल ने तीन विे‍केट लिए। मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 53 गेंदों में 78 रन बनाए और जसप्रीत बुमरा और गेराल्ड कोएत्ज़ी ने तीन-तीन विकेट लिए।

आज लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। मैच, शाम साढे सात बजे शुरू होगा।