आईपीएल क्रिकेट में आज शाम कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला गुजरात टाइटन्स से होगा। यह मैच शाम साढ़े सात बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। गुजरात सात मैचों में पांच मैच जीतकर अंक तालिका में 10 अंकों के साथ शीर्ष पर है। जबकि, कोलकाता तीन जीत और चार हार के साथ सातवें स्थान है।
कल रात वानखेड़े स्टेडियम में, मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया। एक अन्य मैच में, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स को सात विकेट से हराया।