मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 21, 2025 7:53 पूर्वाह्न

printer

आईपीएल क्रिकेट: मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया

मुंबई में आईपीएल क्रिकेट में कल मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 177 रन का लक्ष्य केवल 15 ओवर और चार गेंद में ही, एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने नाबाद 76 और सूर्यकुमार यादव ने 68 रन की पारी खेली। रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आईपीएल इतिहास में रोहित का यह 20वां प्‍लेयर ऑफ द मैच पुरस्‍कार है।

    चंडीगढ़ में एक अन्य मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को सात विकेट से हरा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 158 रन का लक्ष्य 18 ओवर और पांच गेंद में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इससे पहले पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 157 रन बनाए।

    प्रतियोगिता में आज कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना गुजरात टाइटन्स से होगा। मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।