आईपीएल क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स ने कल लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हरा दिया। लखनऊ द्वारा दिए गए 210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने 19 ओवर तीन गेंद में नौ विकेट पर 211 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। मैच में एक समय दिल्ली 65 रन पर पांच विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी लेकिन आशुतोष शर्मा ने अपना पहला मैच खेल रहे विप्रज निगम के साथ मिलकर खेल को दिल्ली के पक्ष में मोड़ दिया। आशुतोष ने 31 गेंद पर 66 रन की नाबाद पारी खेली जबकि विप्रज निगम ने 15 गेंद पर तेजतर्रार 39 रन बनाए। आशुतोष को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 209 रन बनाए। लखनऊ के लिए मिशेल मार्श ने 72 और निकोलस पूरन ने 75 रन का योगदान दिया। दिल्ली के लिए मिशेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए। गुजरात टाइटन्स आज शाम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स से खेलेगी। मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।