मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 24, 2024 1:38 अपराह्न

printer

आईपीएल क्रिकेट: चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा

आईपीएल क्रिकेट के दूसरे क्वालीफायर में आज शाम चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। दोनों टीमों के बीच अब तक 19 मैच हुए हैं, जिनमें से सनराइजर्स ने 10 और राजस्थान ने 9 मैच जीते हैं।

 

इस टूर्नामेंट के पहले क्वालीफायर मैच में मंगलवार को कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। दूसरी तरफ टूर्नामेंट में ज्यादातर समय शीर्ष पर रहने वाली टीमों में शामिल राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था। टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को होगा।