आईपीएल क्रिकेट एक सप्ताह के बाद आज फिर शुरू हो रहा है। आज बेंगलुरु में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जायेगा।
इससे पहले, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण 9 मई को आईपीएल प्रतियोगिता निलंबित कर दी गई थी। टूर्नामेंट के शेष मैचों के लिए नया कार्यक्रम जारी किया गया है। इसमें मोहाली और धर्मशाला में कोई मैच नहीं होगा। इसके अलावा 25 मई को होने वाला फाइनल अब 3 जून को होगा। प्लेऑफ के स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी।