आई.पी.एल. क्रिकेट में आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत का लक्ष्य लेकर चल रही हैं।
मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने कल गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हरा दिया है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। ।
शिवम दुबे ने 23 गेंदों पर 51 रन बनाए। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।