मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 10, 2024 12:29 अपराह्न

printer

आईपीएल क्रिकेटः जयपुर में आज राजस्थान रॉयल्स का मुक़ाबला गुजरात टाइटंस से होगा

आई. पी. एल. क्रिकेट में आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

 

कल रात चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को दो रनों से हरा दिया। 183 रनों के लक्ष्य के जवाब में पंजाब किंग्स 20 ओवर में छह विकेट पर 181 रन ही बना सकी। पंजाब की ओर से शशांक सिंह ने 25 गेंदों में 46 रन बनाए।

 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे। हैदराबाद की ओर से नितीश रेड्डी ने 37 गेंदों में 64 रन बनाए, जबकि पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने चार विकेट लिए। नितीश रेड्डी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।