मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 30, 2025 12:54 अपराह्न

printer

आईपीएल: आज डेल्‍ही कैपिटल्‍स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी-20 क्रिकेट में डेल्‍ही कैपिटल्‍स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। मैच विशाखापट्टनम में दोपहर बाद 3 बजकर 30 मिनट से खेला जायेगा। 

   

 

दिल्ली कैपिटल्स अक्षर पटेल की कप्‍तानी में विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी के साथ पूरी तरह तैयार है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद पैट क्यूमिन्स ने कप्तानी में हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार के बाद वापसी करने की कोशिश करेगा।

   

 

गुवाहाटी में आज एक अन्‍य मैच में शाम साढे़ सात बजे राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी। दोनों टीमें, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स, अपने हालिया मैचों में हार के बाद जीत की राह पर लौटने के लिए तैयार हैं। जहां राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका के नीचे से ऊपर उठने के लिए उत्सुक है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 2008 के बाद पहली बार हार का सामना करने के बाद काफी सोचने की जरूरत है। 

   

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अंक तालिका के शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स दूसरे स्थान पर है। गुजरात टाइटन्स ने अहमदाबाद में मुंबई इंडियन्‍स के खिलाफ 36 रन से जीत के बाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।