आईपीएल क्रिकेट में आज गुजरात टाइटंस का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से अहमदाबाद में होगा। यह मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। एक अन्य मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम 7.30 बजे से चेन्नई में होगा।
प्रतियोगिता में कल राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 7 विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने 197 रन का लक्ष्य 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।