आईपीएल क्रिकेट में आज दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन कोलकाता में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच शाम 7.30 बजे से होगा।
इससे पहले कल सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रन से हरा दिया। 267 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.1 ओवर में 199 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दिल्ली कैपिटल्स के लिए जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 18 गेंद में 65 रन बनाए। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 266 रन बनाए।