मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 26, 2024 8:04 पूर्वाह्न

printer

आईपीएलः रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्‍स को 4 विकेटों से हराया

कल रात बेंगलुरु के एम0 चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेले गए आईपीएल के क्रिकेट मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्‍स को चार विकेट से हरा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 19 ओवर और 2 गेंदों में 6 विकेट पर 178 रन बनाकर जीत का 177 रनों का लक्ष्‍य हासिल कर लिया। बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने 49 गेंदों में सर्वाधिक 77 रन बनाए, जबकि दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों में 28 रन बनाए। पंजाब किंग्‍स की ओर से कगिसो रबादा और हरप्रीत बरार ने दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्‍स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 176 रन बनाए। टीम के कप्तान शिखर धवन ने 37 गेंदों में सर्वाधिक 45 रन बनाए। बंगलुरु की ओर से ग्‍लेन मैक्‍सवेल और मोहम्‍मद सिराज ने दो-दो विकेट लिए। विराट कोहली को प्‍लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आज चेन्नई के एम0 ए0 चिदम्‍बरम स्‍टेडियम में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और गुजरात टाइटंस का मुकाबला होगा। यह मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।