रक्षा क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए नवाचार योजना – आईडीईएक्स के अंतर्गत आज नई दिल्ली में स्पेसपिक्सेल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ 350वें अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। यह अनुबंध 150 किलोग्राम वजन के इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल, इन्फ्रारेड, सिंथेटिक एपर्चर रडार और हाइपरस्पेक्ट्रल पेलोड ले जाने में सक्षम छोटे उपग्रह के डिजाइन और विकास के लिए किया गया है। रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में अतिरिक्त सचिव (रक्षा उत्पादन) अनुराग बाजपेयी और स्पेसपिक्सल टेक्नोलॉजीज के संस्थापक अवैस अहमद नदीम अल्दुरी ने अनुबंध का आदान-प्रदान किया।
श्री अरमाने ने इस अवसर पर प्रौद्योगिकी का दायरा बढ़ाने और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए रक्षा नवाचार के क्षेत्र में कार्य करने वालों की अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की।
350वें आईडीईएक्स अनुबंध से अंतरिक्ष इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।