घरेलू शेयर बाजारों में कल की तेज गिरावट के बाद आज आईटी और मेटल शेयरों में लिवाली लौटने से प्रमुख घरेलू शेयर सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए।
बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 335 अंक बढ़कर शून्य दशमलव चार-छह प्रतिशत ऊपर 73 हजार 97 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शून्य दशमलव छह आठ प्रतिशत की तेजी से एक सौ 49 अंक उछलकर 22 हजार 147 पर पहुंच गया।
व्यापक बाजारों में भी रिकवरी देखने को मिली। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में तीन दशमलव एक-एक प्रतिशत का उछाल आया और मिडकैप इंडेक्स दो दशमलव दो-आठ प्रतिशत की बढत के साथ बंद हुआ।