मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 17, 2024 8:17 अपराह्न

printer

आईटीएफ एम-25 टेनिस टूर्नामेंट में भारत के रामकुमार रामानाथन ने हमवतन करण सिंह को हराकर सिंगल्‍स मुकाबला जीता

नई दिल्ली में आईटीएफ एम-25 टेनिस टूर्नामेंट में भारत के रामकुमार रामानाथन ने हमवतन करण सिंह को 6-2, 6-2 से हराकर सिंगल्‍स मुकाबला जीत लिया। एम-25 टूर्नामेंटों में रामकुमार रामनाथन की यह लगातार चौथीं जीत है। वहीं करण सिंह ने सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्‍त डोंस्कॉय को 6-3, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। कल डबल्‍स मुकाबले में विष्णु वर्धन और सिद्धांत बंठिया की जोड़ी ने खिताब जीता था।

 

वहीं दूसरी ओर इंदौर में महिला डब्ल्यू-35 में श्रीवल्ली रश्मिका भामिदिपति सिंगल्‍स मुकाबले में रनर अप रही। वे फाइनल में स्लोवेनियाई खिलाड़ी दलिया जौकुपोविक के खिलाफ सीधे सेटों में हार गईं। इससे पहले श्रीवल्ली ने वैदेही चौधरी के साथ इसी टूर्नामेंट के डबल्‍स के फाइनल मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त वाई०एच० ली और एस० पार्क की जोड़ी को हराकर खिताब जीता था। ये श्रीवल्‍ली और वैदेही की जोड़ी का एक साथ तीसरा खिताब है।