मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 17, 2025 8:38 पूर्वाह्न

printer

आईएसएसएफ विश्‍व कप: इंदर सिंह सुरूचि और सौरभ चौधरी की भारतीय जोड़ी ने दस मीटर मिक्‍स्‍ड एयर पिस्‍टल निशानेबाजी स्‍पर्धा का स्‍वर्ण पदक जीता

आईएसएसएफ विश्‍व कप में पेरू में इंदर सिंह सुरूचि और सौरभ चौधरी की भारतीय जोड़ी ने दस मीटर मिक्‍स्‍ड एयर पिस्‍टल निशानेबाजी स्‍पर्धा का स्‍वर्ण पदक जीता है। फाइनल में भारतीय जोड़ी ने चीन की कियानक्सुन याओ और काई हू की जोड़ी को 17-9 से हराया।

 

इससे पहले, ओलिम्पिक पदक विजेता मनु भाकर और रविन्‍दर सिंह की जोडी कांस्‍य पदक के मैच में चीन की क्‍यूआनके मा और यिफान झांग की जोड़ी से हार गई। आज महिलाओं की फाइनल स्‍कीट स्‍पर्धा में रायजा ढिल्‍लों चुनौती पेश करेंगी। भारतीय समय के अनुसार यह मैच दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा।